बैंगलोर

नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया मीटरगेज के आमान परिवर्तन की मंजूरी

मेवाड़ रेल विकास परिषद बेंगलूरु के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश मांडोत ने नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया मीटरगेज लाइन के आमान परिवर्तन को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से आगामी बजट 2025-26 में लसाणी, ताल, भीम, जवाजा, बाली, तारागढ़ बर, देवगढ़ मदारिया-हरिपुर नई लाइन को मंजूरी देने और मिशन गति शक्ति में शामिल करने का अनुरोध किया है।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

बेंगलूरु से उदयपुर के बीच चले स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस


बेंगलूरु. मेवाड़ रेल विकास परिषद बेंगलूरु के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश मांडोत ने नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया मीटरगेज लाइन के आमान परिवर्तन को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से आगामी बजट 2025-26 में लसाणी, ताल, भीम, जवाजा, बाली, तारागढ़ बर, देवगढ़ मदारिया-हरिपुर नई लाइन को मंजूरी देने और मिशन गति शक्ति में शामिल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने केएसआर बेंगलूरु से नाथद्वारा या उदयपुर, अजमेर और जोधपुर के लिए वंदे भारत (स्लीपर) दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने का भी पुरजोर अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे 15 वर्ष पुराने प्रस्ताव एवं मेवाड़ क्षेत्र के स्वप्निल रेल प्रोजेक्ट 1" चरण एवं राजस्थान के मावली जंक्शन-मारवाड़ जंक्शन मीटर गेज लाइन के भाग नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया को मंजूरी देकर मेवाड़ वासियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। क्योंकि मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा तथा भविष्य में मेवाड़ से भारत के अन्य भागों के लिए ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चरण-2 देवगढ़ मदारिया-हरिपुर नई लाइन विद्युतीकरण सहित लसाणी, ताल, भीम, जवाजा, बाली, तारागढ़ एवं बर होते हुए नई लाइन को मंजूरी देने का आग्रह किया। इससे राजस्थान के 250 गांवों एवं 6 जिलों अर्थात राजसमंद को लाभ मिलेगा। वन्दे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों को भी जोड़ेगी। इससे 5 राज्यों के लोग लाभान्वित होंगे।

Updated on:
28 Jan 2025 06:01 pm
Published on:
28 Jan 2025 06:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर