सांस नहीं ले पाने के कारण उसका दम घुटने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। हलियाल सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने गुब्बारा निकाला। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका।
एक मासूम के लिए गुब्बारा फुलाना Inflating a Balloon काल बन गया। गले में गुब्बारा फंसने से उसकी मौत death हो गई। गुब्बारे ने सांस की नली से चिपककर सांसों को ही रोक दिया।
घटना उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल तालुक के जोगनकोप्पा गांव की है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र नवीन नारायण बी. रविवार को अपने घर में गुब्बारा फुला रहा था, तभी गलती से गुब्बारा उसके मुंह में चला गया और उसके गले में फंस balloon gets stuck in throat गया।
सांस नहीं ले पाने के कारण उसका दम घुटने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। हलियाल सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने गुब्बारा निकाला। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों और पुलिस के अनुसार घर से अस्पताल के रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।