दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के बेंगलूरु मंडल नेे देश का पहला (एसीटी 1) बोगी कवर्ड टॉलर हाइट ऑटो-कार कैरियर रैक पेनुकोंडा से हरियाणा के फारुख नगर के लिए रवाना किया। इस रैक में 264 एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) हैं, इससे रेलवे को 34 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के बेंगलूरु मंडल नेे देश का पहला (एसीटी 1) बोगी कवर्ड टॉलर हाइट ऑटो-कार कैरियर रैक पेनुकोंडा से हरियाणा के फारुख नगर के लिए रवाना किया। इस रैक में 264 एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) हैं, इससे रेलवे को 34 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।
एसीटी 1 रैक में 33 विशेष रूप से डिजाइन किए गए वैगन हैं, जिनकी क्षमता 264 एसयूवी तक ले जाने की है। एसीटी 1 वैगनों के अभिनव डबल-डेकर डिजाइन से एसयूवी को दोनों डेक पर लोड किया जा सकता है। लोडिंग कार्य का निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण चैतन्य सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। अधिकारियों ने पेनुकोंडा स्टेशन पर रैक का निरीक्षण किया।