बैंगलोर

शिवकुमार के सद्गुरु के कार्यक्रम में जाने पर कांग्रेस में मतभेद, राजण्णा ने साधा निशाना, पाटिल ने किया बचाव

सहकारिता मंत्री के. एन. राजण्णा ने शिवकुमार के कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वालों के साथ मंच साझा करने के औचित्य पर सवाल उठाया। उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने भी शिवकुमार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी की नीति का उल्लंघन नहीं किया।

2 min read

बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के महाशिवरात्रि समारोह के लिए तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में जाने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और प्रदेश कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर तीखी बहस कर रहे हैं।

सहकारिता मंत्री के. एन. राजण्णा ने शिवकुमार के कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करने वालों के साथ मंच साझा करने के औचित्य पर सवाल उठाया। राजण्णा ने हासन में मीडिया से कहा, सद्गुरु ने खुद कहा था कि वे राहुल गांधी को नहीं जानते। शिवकुमार का नाम लिए बिना राजण्णा ने कहा कि वे मुझसे बेहतर जानते हैं कि लोग लोकसभा में हमारे नेता राहुल गांधी के बारे में क्या बोलते हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि ऐसे लोगों के साथ मंच साझा करना कितना उचित है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या खेमे के समर्थक माने जाने वाले राजण्णा कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष पद से शिवकुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, पूर्व सांसद डी.के. सुरेश ने अपने भाई का समर्थन करते हुए कहा कि शिवकुमार हमेशा किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी को सूचित करते हैं। सुरेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब भी शिवकुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, उन्होंने पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी दी। उन्होंने ईशा फाउंडेशन के महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में हाईकमान को भी सूचित किया था।

उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार का कार्यक्रम में जाना गुप्त नहीं था। उन्होंने बताया कि सद्गुरु ने शिवकुमार को कोयम्बत्तूर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौरतलब है कि शिवकुमार बुधवार को कोयम्बत्तूर में आयोजित भव्य समारोह में शामिल हुए, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। अपने दौरे का बचाव करते हुए शिवकुमार ने अपनी गहरी आस्था पर जोर देते हुए कहा, मैं हिंदू पैदा हुआ हूं और हिंदू ही मरूंगा।

पार्टी की नीति का उल्लंघन नहीं: पाटिल

उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने भी शिवकुमार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी की नीति का उल्लंघन नहीं किया। विजयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पाटिल ने कहा, यह पार्टी की नीति के अनुसार ही है। क्या शिवकुमार हिंदू नहीं हैं? शिवरात्रि समारोह में भाग लेना किस नीति का उल्लंघन है? क्या मैं शिव मंदिर नहीं गया था?

पाटिल ने जोर देकर कहा कि शिवकुमार एक कट्टर कांग्रेस नेता हैं और उनके कोयम्बत्तूर दौरे के बारे में अटकलों का कोई औचित्य नहीं है। अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर उन्होंने कहा, इसमें क्या गलत है? क्या हम कांग्रेस नेता उनके (भाजपा नेताओं) साथ नहीं बैठें? पाटिल ने कहा कि सद्गुरु हर साल भव्य तरीके से कार्य्रक्रम आयोजित करते हैं और यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था।

Published on:
01 Mar 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर