बैंगलोर

जिनालय के शिखर पर किया ध्वजारोहण

स्नात्र पूजा एवं सत्तरभेदी पूजा पढ़ाई

less than 1 minute read

मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में तथा साध्वी दिव्यरत्नाश्री की निश्रा में इट्टीगेगुड स्थित कुंथुनाथ जिनालय के शिखर पर 27 वां ध्वजारोहण लाभार्थी मैनाबाई-भंवरलाल रांका परिवार की ओर से किया गया। प्रातः मंदिर में स्थापित प्रतिमा के समक्ष कुंथूनाथ महिला मंडल एवं बालिका मंडल की ओर से स्नात्र पूजा एवं सत्तरभेदी पूजा पढ़ाई गई। ध्वजारोहण का विधि विधान नितेश गुरु तथा रूपेश गुरु ने किया।

इस मौके पर अशोक कुमार, रमेश कुमार, प्रसन कुमार, दिनेश कुमार, सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष भैरूमल राठौड़, ट्रस्टी पारसमल सिंघवी, नगराज राठौड़, चंपालाल वाणीगोता, ताराचंद बंदामुथा, प्रकाश पोरवाल, डायलाल वोहरा, सुविधिनाथ राजेंद्रसूरी जैन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद भंडारी, सहसचिव प्रकाश वाणीगोता, सहकोषाध्यक्ष अशोक झोटा तथा अशोक सालेचा, मैसूरुबीजेएस के अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Updated on:
19 May 2024 05:08 pm
Published on:
19 May 2024 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर