सुमतिनाथ जैन मंदिर, मनवर्तपेट का वार्षिक ध्वजारोहण आचार्य हीरचंद्र सूरी आदि ठाणा के सान्निध्य में हर्षोल्लास से हुआ। लाभार्थी मनोहरमल काना परिवार ने विधि-विधान से पूजन कर ध्वजा चढ़ाई। संगीतकार कमलेश एंड पार्टी ने संगीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया। आचार्य हीरचंद्र सूरी ने कहा कि मंदिर की ध्वजा का दर्शन करने से 30 […]
सुमतिनाथ जैन मंदिर, मनवर्तपेट का वार्षिक ध्वजारोहण आचार्य हीरचंद्र सूरी आदि ठाणा के सान्निध्य में हर्षोल्लास से हुआ। लाभार्थी मनोहरमल काना परिवार ने विधि-विधान से पूजन कर ध्वजा चढ़ाई। संगीतकार कमलेश एंड पार्टी ने संगीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया। आचार्य हीरचंद्र सूरी ने कहा कि मंदिर की ध्वजा का दर्शन करने से 30 उपवास का पुण्य मिलता है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में धार्मिक कार्यों को करते रहना चाहिए। धर्म से जुड़े रहने वाले को अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। सुमतिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से आगामी 22 वीं ध्वजारोहण का लाभ हेमाबेन हिम्मतलाल हिरण परिवार को मिला।
पूजन की संपूर्ण विधि विक्रम गुरु ने करवाई। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक सुरेंद्र गुरु, अध्यक्ष दिलीप जैन , बाबूलाल दानी, प्रवीण हरण, प्रदीप शाह, जयंतीलाल श्रीश्रीमाल, नरेंद्र जैन, चेतन सतावत, विराग शाह, मनोहरमल, पृथ्वीराज, ललित, मीठालाल धोकड, विनोद दानी, लक्ष्मीचंद आदि मौजूद थे।