बैंगलोर

भविष्य की व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र होगा ग्रोथ समिट: : बोहरा

ग्रोथ समिट के लिए समस्त जैन समाज की संघ संस्थाओं की बैठक

2 min read

बेंगलूरु. जीतो, बेंगलूरु साउथ चैप्टर की ओर से 8-9 जून को आयोजित होने वाले जीतो ग्रोथ समिट में समस्त जैन समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बेंगलूरु की समस्त जैन संघ संस्थाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। संभवनाथ भवन में आयोजित इस बैठक में जीतो बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जीतो संपूर्ण जैन समाज का है और ग्रोथ समिट मुख्य रूप से व्यापार पर केंद्रित होगी। भविष्य में तकनीक का उपयोग करके कैसे व्यापारिक बदलाव लाया जा सकता है इसकी झलक वहां देखने को मिलेगी। जीतो अपेक्स एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमेन तेजराज गुलेच्छा ने समाज के गणमान्यों से आवास निवास जैसे जनहितैषी कार्यक्रमों में शामिल होकर समर्थन करने का आग्रह किया। जीतो बेंगलूरु के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद सिंघवी ने जीतो के जेएटीएफ प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में विस्तार से बताया। श्रमण आरोग्यम योजना का विवरण रखा।

जीतो, बेंगलूरु साउथ के महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल ने कहा कि शिखर सम्मेलन में जेएफपी राष्ट्रीय सम्मेलन, जीतो युवा महोत्सव, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, जैन मंडप और जैन गॉट टैलेंट आदि शामिल होंगे। आदिनाथ श्वेतांबर जैन संघ के अध्यक्ष गौतम सोलंकी, अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानवासी जैन कॉन्फ्रेंस के मुख्य सचिव सुरेंद्र आंचलिया ने ग्रोथ समिट पहल की सराहना की। तेरापंथ विजयनगर के अध्यक्ष प्रकाश गांधी, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक सेठी, जेवाईएस उपाध्यक्ष महावीर मुणोत ने विचार व्यक्त किए।जीतो के शीर्ष निदेशक विनोद जैन, हितेश पालरेचा, साउथ उपाध्यक्ष उदय जैन, सचिव संजय भंडारी व श्रीपाल बछावत, प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ साउथ महिला विंग अध्यक्ष सुनीता गांधी, उपाध्यक्ष बबीता रायसोनी, युवा विंग अध्यक्ष पिंकेश मेहता, महामंत्री संदीप पगारिया, जैन समाज कनेक्ट के समिति सदस्य सीए राजेश मेहता, सज्जनराज मेहता, महावीर दांतेवाडिया, महेंद्र दांतेवाडिया, विनोद नंदावत, अमित जैन, रूपचंद कुंभट, रितेश पालरेचा, सुश्रुत चेलावत, महेंद्र बैद और महावीर गुंदेचा भी उपस्थित थे। संचालन संयोजक दिनेश खिंवेसरा ने किया।

Updated on:
25 May 2024 01:50 pm
Published on:
25 May 2024 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर