बैंगलोर

अतिथि शिक्षकों और व्याख्याताओं का मानदेय 2000 रुपए बढ़ा

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। इससे पहले, सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 10,000 रुपए और उच्च विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 10,500 रुपए मानदेय निर्धारित किया था।

less than 1 minute read
May 16, 2025
8th Pay Commission में पेंशनरों को अच्छा फायदा होने वाला है। (Patrika)

सरकार ने गुरुवार को सरकारी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के साथ-साथ प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों और व्याख्याताओं के मासिक मानदेय में वृद्धि की घोषणा की।

2025-26 के बजट घोषणा के अनुरूप, सरकार ने सभी अतिथि शिक्षकों के मासिक मानदेय में 2,000 रुपए की वृद्धि करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

इससे पहले, सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 10,000 रुपए और उच्च विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 10,500 रुपए मानदेय निर्धारित किया था। 2,000 रुपए की वर्तमान वृद्धि के साथ, संशोधित मानदेय प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 12,000 रुपए और उच्च विद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए 12,500 रुपए होगा।

इसी तरह, सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अतिथि व्याख्याताओं को भी उनके मानदेय में 2,000 रुपए की वृद्धि मिलेगी। इससे पहले इन कॉलेजों में अतिथि व्याख्याताओं का मानदेय 12,000 रुपए था। इस आदेश के बाद संशोधित राशि 14,000 रुपए हो जाएगी।आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह संशोधित मानदेय अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा।

Updated on:
16 May 2025 06:46 pm
Published on:
16 May 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर