बैंगलोर

हृदय ज्योति योजना को पूरे राज्य में होगा विस्तार : गुंडूराव

मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि हृदयाघात मधुमेह, रक्तचाप, प्रदूषण, तनाव, मोटापा और गतिहीन जीवनशैली से जुड़ा है।विशेषज्ञ रिपोर्ट में मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, तनाव और अन्य हृदयाघात से जुड़ी 14 श्रेणियों का उल्लेख किया गया है।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि सरकार Karnataka Government पूरे राज्य में तालुक और जिला स्तर पर डॉ. पुनीत राजकुमार हृदय ज्योति योजना का विस्तार करेगी। फिलहाल 86 स्थानों पर इसे लागू किया गया है।

मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि हृदयाघात मधुमेह, रक्तचाप, प्रदूषण, तनाव, मोटापा और गतिहीन जीवनशैली से जुड़ा है।विशेषज्ञ रिपोर्ट में मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, तनाव और अन्य हृदयाघात से जुड़ी 14 श्रेणियों का उल्लेख किया गया है। हम शुरुआत में ही इनकी पहचान करेंगे, जागरूकता फैलाएंगे और दवाइयां देंगे। मंगलूरु, होसपेट और सी.वी. रमन नगर में कैथलैब स्थापित किए जाएंगे।

हृदय ज्योति योजना के तहत, पूरे राज्य में टेली इसीजी की व्यवस्था की जाएगी। विशेषज्ञ स्क्रीनिंग करेंगे और सुझाव देंगे। हृदय गति रुकने की स्थिति में, तत्काल राहत के लिए, सरकारी अस्पताल में 25,000 रुपए का टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन मुफ्त दिया जाता है। बाद में जीवन बचाने के लिए बाईपास सर्जरी की जा सकती है। बस स्टॉप और सार्वजनिक स्थानों पर एइडी रखा जाएगा और लोगों को आपात स्थिति में मरीजों पर इसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।दुर्घटना पीड़ितों को स्थानांतरित करने के लिए एम्बुलेंस और एम्बुलेंस की कमी से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में राव ने कहा कि प्रत्येक जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दी गई है और मैसूरु क्षेत्र को 11 अलग एम्बुलेंस दी गई हैं।

Published on:
19 Aug 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर