बैंगलोर

प्रवेश वर्जित हो तो फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ करें शिकायत

परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बीबीएमपी की सीमा के अंतर्गत आने वाला कोई भी पार्क निर्धारित घंटों के दौरान लोगों को प्रवेश से वंचित नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई मामला होता है, तो नागरिक फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ बीबीएमपी को शिकायत भेज सकते हैं।

less than 1 minute read
May 23, 2025
  • सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे पार्क

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अपने 1,287 पार्कों के संचालन समय में संशोधन किया है। मुख्य आयुक्त की ओर से 12 जून 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार, सभी पार्क प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, कई पार्क अब भी संशोधित समय का पालन नहीं कर रहे हैं।

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन प्रबंधन के लिए विशेष आयुक्त प्रीति गहलोत ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना दें, जहां बीबीएमपी की सीमा के भीतर पार्कों में निर्धारित समय के दौरान प्रवेश वर्जित किया गया हो।

परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बीबीएमपी की सीमा के अंतर्गत आने वाला कोई भी पार्क निर्धारित घंटों के दौरान लोगों को प्रवेश से वंचित नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई मामला होता है, तो नागरिक फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ बीबीएमपी को शिकायत भेज सकते हैं।

शिकायतें बीबीएमपी हेल्पलाइन 1533, व्हाट्सएप 9480685700 या सहाय 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके दर्ज की जा सकती हैं।

Published on:
23 May 2025 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर