बैंगलोर

सभी का हित साध लें तो जीवन शुद्ध: आचार्य विमलसागर

आचार्य विमलसागर सूरीश्वर आदि ठाणा चिंकूरली पहुंचे

less than 1 minute read

मैसूरु. कल्याण मित्र वर्षावास समिति, मैसूरु के तत्वावधान ने घोषित चातुर्मास के लिए विहार कर रहे आचार्य विमलसागर सूरीश्वर आदि ठाणा चिंकूरली पहुंचे। मैसूरु जैन विहार सेवा समूह के सदस्य आचार्य के दर्शनार्थ पहुंचे। आचार्य ने प्रवचन में बताया कि अगर मनुष्य स्वार्थ न रखकर सब का हित साध ले तो उसका जीवन शुद्ध हो जाएगा। जो प्राणी मात्र के हित में रत होते हैं,वे परमात्मा को प्राप्त होते हैं।

परन्तु स्वार्थी आदमी का बार-बार जन्म- मरण होता है। जितने संत-महात्मा व श्रेष्ठ मनुष्य हुए हैं,उनके भीतर स्वार्थ का त्याग तथा सब के हित का भाव था। ऐसा भाव बन जाय तो गृहस्थ में रहते हुए ही संत बन जाएंगे। आपके हृदय में आनंद का समुद्र उमड़ जाएगा। इस मौके पर किरण क्षत्रिय वोहरा, दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, संदीप संकलेचा, तरुण जैन आदि उपस्थित रहे।

Published on:
22 Jun 2024 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर