दोस्ती वाला कप सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता
मैसूरु. जैन दिवाकर महिला मंडल, मैसूरु के तत्वावधान में दोस्ती वाला कप सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अथिति के रूप में स्थानकवासी जैन संघ, मैसूरु के सचिव बुधमल बाघमार तथा विजयराज रांका उपस्थित रहे। बारिश के बीच सभी टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच जैन दिवाकर महिला मंडल टीम तथा मुक्ति महिला मंडल टीम विद्यारण्यपुरम के बीच खेला गया।
जैन दिवाकर महिला मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 38 रन बनाए। मुक्ति महिला मंडल विद्यारण्यपुरम 8 ओवर में 28 रन ही बना सकी। विजेता टीम जैन दिवाकर महिला मंडल को रतन मुथा व राकेश पोखरना ने नकद राशि देकर ट्रॉफी प्रदान की।
इस मौके पर जैन दिवाकर महिला मंडल, मैसूरु की अध्यक्ष अरुणा पोखरणा, सचिव संतोष मुथा, कोषाध्यक्ष सुनीता एम.दरला, योजना निदेशक ज्योति मुथा, अम्पायरश्रेणिकमुथा व प्रमोद चोपड़ा, कमेंटेटर विनोद दरला व राकेश पोखरणा, रोशन मुथा सहित खिलाड़ी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।