डीएस लेन के व्यापारियों से बातचीत
बेंगलूरु. शहर के सबसे पुराने कपड़ा बाजार में शामिल दीवान सुरप्पा लेन की छोटी-छोटी गलियों में वर्षों से व्यवसायरत व्यापारियों से भी चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
राजस्थान में पाली जिले के संजय कुमार कहते हैं, वोट हमारा अधिकार है, वोट करना चाहिए और सोच-सोच समझकर करना चाहिए। मतदान देश को आगे बढ़ाने के लिए होना चाहिए।
बाड़मेर जिले के ठाकरा राम सबका साथ और सबका विकास के नारे से खासे प्रभावित हैं। वे कहते हैं विकास के लिए ही वोट डालना चाहिए और किसी भी तरह के दबाव में या प्रलोभन में नहीं आना चाहिए।
राजस्थान के गढ़ सिवाना के मूल निवासी गौतम चोपड़ा के अनुसार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा देश का विकास होना चाहिए। बाकी सारे बातें महत्वहीन हैं। देश के विकास के लिए जो लोग करें, जिनकी छवि अच्छी हो, जिन पर विश्वास किया जा सके, ऐसे लोगों को चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट अभी भी है, इसका समाधान किया जाना चाहिए।
देश को विकास चाहिए
राजस्थान से 60 साल पहले बेंगलूरु आए गौतम खिंवेसरा कहते हैं कि जाति व मजहब की बातों में न पड़ा जाए तो अच्छा है। देश को विकास चाहिए। कानून-व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और शांति रहनी चाहिए। विकास के लिए मतदान बूथ तक जाएं और मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मौका नहीं चूकें
बाड़मेर जिले के राजेन्द्र चोपड़ा कहते हैं कि सबसे ज्यादा जरूरी तो यह है कि पांच साल में एक बार मिलने वाला यह मौका चूकना नहीं चाहिए। सभी को वोट देना चाहिए। जो लोग राजस्थान गए हैं उनसे भी अनुरोध है कि वे 26 अप्रेल के पहले लौट आएं ताकि वोट व्यर्थ न हो।
ताकि बाद में पछताना नहीं पड़े
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के राम आसरे कहते हैं, यूपी में विकास कार्य तेजी से हुआ है। जो सभी को साथ लेकर चले, किसी तरह का बंटवारा नहीं करे, जो विकास करे, उसी को वोट देना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को मतदान नहीं करें कि बाद में पछताना पड़े।