बैंगलोर

केएसआरटीसी बसें व व्यवस्था देख अभिभूत हुए महाराष्ट्र के मंत्री

महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक, महाराष्ट्र राज्य सडक़ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माधव कुसेकर और निगम के अधिकारियों की एक टीम ने कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के केंद्रीय कार्यालयों, डिपो और कार्यशालाओं का अवलोकन किया।

less than 1 minute read
Feb 02, 2025

कार्यशालाओं का अवलोकन, कर्मचारी सुरक्षा की ली जानकारी


बेंगलूरु. महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक, महाराष्ट्र राज्य सडक़ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माधव कुसेकर और निगम के अधिकारियों की एक टीम ने कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के केंद्रीय कार्यालयों, डिपो और कार्यशालाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर निगम में प्रीमियर वाहनों के संचालन, श्रमिक कल्याण पहल, वाणिज्यिक राजस्व, बसों का नवीनीकरण/उन्नयन, एचआरएमएस, ई-टिकटिंग, केएसआरटीसी आरोग्य, 1 करोड़ रुपए की दुर्घटना बीमा योजना और अन्य पहलों के बारे में कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी, निगम के उपाध्यक्ष रिजवान नवाब, परिवहन सचिव, केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वी.अंबुकुमार से विस्तार से चर्चा की और जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद टीम ने केएसआरटीसी के बेंगलूरु सेंट्रल डिवीजन के डिपो-2 और वर्कशॉप का दौरा किया। यहां उन्होंने केएसआरटीसी की ओर से जनता को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का अवलोकन किया। महाराष्ट्र की टीम ने ऐरावत क्लब क्लास 2.0, ऐरावत क्लब क्लास, अम्बारी ड्रीम क्लास, पल्लकी, अम्बारी उत्सव, फ्लाई बस, सिटी ट्रांसपोर्ट, राजहंसा और अश्वमेध बसों का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल टीम ने इकाइयों के रखरखाव, वाहनों की ब्रांडिंग और केएसआरटीसी द्वारा किए गए कायाकल्प प्रयासों की सराहना की। इस दौरान बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक, केएसआरटीसी के निदेशक (एस एंड वी), अतिरिक्त आयुक्त परिवहन (ईएनएफ) (दक्षिण) और एमएसआरटीसी तकनीकी, यातायात और नागरिक और केएसआरटीसी के अधिकारी मौजूद थे।

Updated on:
02 Feb 2025 04:49 pm
Published on:
02 Feb 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर