द काउंसिल फॉर एक्टिव मोबिलिटी (सीएफएएम) और जर्मन डवपलमेंट एजेंसी (जीआईजेड) पेडलूरु 2024 की ओर से विश्व साइकिल दिवस पर 9 जून को पेडालूरु 2024 का आयोजन किया जाएगा।
बेंगलूरु. द काउंसिल फॉर एक्टिव मोबिलिटी (सीएफएएम) और जर्मन डवपलमेंट एजेंसी (जीआईजेड) पेडलूरु 2024 की ओर से विश्व साइकिल दिवस पर 9 जून को पेडालूरु 2024 का आयोजन किया जाएगा। कंठीरवा स्टेडियम में रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक होने वाले आयोजन में बेंगलूरु के पांच सौ से साइकिल सवार भाग लेंगे। पर्यावरण जागरुकता के उद्देश्य को लेकर आयोजित पेडालूरु का आयोजन किया गया है। कंठीरवा स्टेडियम में सुबह सात बजे बेंगलूरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एमएन अनुचेत और इंडिया ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर डेनियल मोजर हरी झंडी दिखाकर पेडालूरु को रवाना करेंगे। बेंगलूरु साइकिल मेयर के सत्य शंकरन ने गुरुवार को यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पेडालूरु 2024 में बेंगलूरु के लगभग 500 साइकिल चालक भाग लेंगे। यह गैर-वाणिज्यिक कार्यक्रम है। पेडालूरु का उद्देश्य साइकिल चलाने वाले समुदाय को प्रेरित करना है।