बैंगलोर

देश के पहले क्वांटम शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे आठ देशों के क्वांटम विशेषज्ञ

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार कर्नाटक क्वांटम रोडमैप Karnataka Quantum Roadmap जारी करेंगे।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025

राज्य Karnataka विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग गुरुवार से देश के पहले दो दिवसीय क्वांटम शिखर सम्मेलन Quantum Summit क्वांटम इंडिया बेंगलूरु - 2025 आयोजित करेगा। सरकार का लक्ष्य दुनिया के सामने क्वांटम तकनीक का प्रदर्शन करना और इस परिवर्तनकारी क्षेत्र में कर्नाटक के नेतृत्व को मजबूत करना है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आठ देशों के क्वांटम विशेषज्ञ और पूरे भारत से 1,000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार कर्नाटक क्वांटम रोडमैप Karnataka Quantum Roadmap जारी करेंगे।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन.एस. बोसराजू ने कहा कि विभाग इस अत्याधुनिक तकनीक को देश के सामने लाने और इसे अपनाने में तेजी लाने के लिए तैयार है। मुख्य उद्देश्य विदेशी निजी कंपनियों पर निर्भर हुए बिना, स्वदेशी रूप से क्वांटम तकनीक विकसित करना है।

इस शिखर सम्मेलन में आईटी एवं बीटी मंत्री प्रियांक खरगे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एम.सी. सुधाकर, राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा और उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल शिरकत करेंगे।

Updated on:
31 Jul 2025 05:39 pm
Published on:
31 Jul 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर