बैंगलोर

सीजन में कर्नाटक से राजस्थान के लिए चलें विशेष ट्रेन

दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलूरु रेल मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य अश्विन सेमलानी ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक को दिए ज्ञापन में कर्नाटक के विभिन्न शहरों से राजस्थान के प्रमुख शहरों के लिए समर व शादियों के सीजन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की है।

2 min read
Mar 19, 2025

डीआरयूसीसी सदस्य सेमलानी ने दिया ज्ञापन

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलूरु रेल मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य अश्विन सेमलानी ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक को दिए ज्ञापन में कर्नाटक के विभिन्न शहरों से राजस्थान के प्रमुख शहरों के लिए समर व शादियों के सीजन के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि कर्नाटक के बेंगलूरु, मैसूरु और हुब्बल्ली से राजस्थान के प्रमुख जयपुर, जोधपुर, अजमेर, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर तथा कोटा शहर के लिए एक भी दैनिक ट्रेन नहीं होने के कारण राजस्थानी प्रवासियों को अपने शहर, गांव जाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बेंगलूरु, मैसूरु और हुब्बल्ली-धारवाड़ शहरों में हजारों की संख्या में राजस्थानी प्रवास करते हैं। बेंगलूरु से जोधपुर वाया भीलड़ी-जालोर अभी तक रेल की सीधी सुविधा नहीं है। बेंगलूरु से भीलड़ी-जालोर मार्ग पर वाया हुब्बल्ली, पुणे मात्र एक ही ट्रेन संख्या 14805/06 चलती है। इसमें क्षमता से अधिक यात्री भार होने के कारण लोगों को आरक्षण मिलना बहुत मुश्किल होता है। इस ट्रेन को साप्ताहिक से त्रि साप्ताहिक करने के साथ इस मार्ग पर बेंगलूरु से जोधपुर वाया भीलड़ी-जालोर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाई जानी चाहिए।

बेंगलूरु से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 16209/16210 का ठहराव पाली जिले के जवाईबांध स्टेशन पर सुनिश्चत कराने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। जवाई बांध व इस स्टेशन के आसपास के गावों के हजारों लोग बेंगलूरु-मैसूरु में अपना व्यवसाय एवं नौकरी करते हैं। ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होने से कर्नाटक में रहने वाले प्रवासियों को अपने घर जाने के लिए परेशान का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे को इस ट्रेन के फेर भी बढ़ाने चाहिए। यह ट्रेन जहां अजमेर के जायरीन के लिए एक मात्र ट्रेन है। वहीं पुष्कर तीर्थ को भी जोड़ती है। यह विडम्बना ही है कि रेलवे हर समर सीजन में अन्य प्रदेशों के लिए दर्जनों ट्रेन चलाता है। लेकिन राजस्थान के एक या दो ट्रेन ही मिल पाती हैं। मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह है कि इस समर सीजन में विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही सभी मार्गों पर दो से तीन ट्रेन जरूर चलें ताकि शादियों के सीजन के दौरान प्रवासी बंधु अपने घर जा व आ सकें।

Published on:
19 Mar 2025 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर