बैंगलोर

मासिक ज्योत में गूंजे मधुर भजन

भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

less than 1 minute read

बेंगलूरु. अक्षय भक्त मंडल, बेंगलूरु के तत्वावधान में रामदेव प्रार्थना मंदिर, दासरहल्ली में बालाजी व अखारामदादोजी की मासिक ज़्योत व संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। राधेश्याम आसोपा व पवन पलोड़ ने ज्योत प्रज्ज्वलित की। माणकचंद मांडोलिया ने गणेश वन्दना के साथ भजन संध्या का आगाज किया। मंडल के अध्यक्ष किशन लाल मांडोलिया व दीनदयाल पलोड़, राम आसोपा, विनोद शर्मा, बाल कलाकार दक्ष मांडोलिया ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया। रमेश पलोड़ ने धन्यवाद किया। आयोजक निवास पलोड़ ने स्वागत किया।

इस अवसर पर सुशील रतावा, मदन लाल पलोड़, पंकज दाधीच, सोहन लाल सांखला, नथमल पाटोदिया, किशोरी सुंढवाल, मोहन लाल रतावा, गोकुल चन्द पलोड़ सहित अन्य कई उपस्थित रहे। संचालन विमलेश' जोशी ने किया।

Published on:
08 Jul 2024 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर