बैंगलोर

इएमआरआइ एजेंसी और एम्बुलेंस चालकों के बीच का मामला सुलझा : स्वास्थ्य मंत्री

इएमआरआइ एजेंसी को भी सख्त आदेश दिया गया है कि वह ड्राइवरों का बकाया वेतन अपने पास न रखे। एजेंसी ने चालकों को अगस्त और सितंबर माह का वेतन भुगतान कर दिया है। अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान भी प्रगति पर है।

2 min read
Nov 15, 2024
File photo

-अगस्त और सितंबर माह के वेतन का भुगतान हुआ

-विपक्ष के नेता अशोक पर आधी-अधूरी और गलत जानकारी देने के आरोप

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव ने कहा कि 108 आरोग्य कवचा एम्बुलेंस सेवा 108 Arogya Kavacha Ambulance Service के चालकों के वेतन का भुगतान बाकी नही है। इस सेवा से जुड़े चालकों के वेतन का भुगतान राज्य सरकार Karnataka Government की ओर से हर माह निर्धारित समय पर किया जा रहा है।

इएमआरआइ एजेंसी EMRI Agency को भी सख्त आदेश दिया गया है कि वह ड्राइवरों का बकाया वेतन अपने पास न रखे। एजेंसी ने चालकों को अगस्त और सितंबर माह का वेतन भुगतान कर दिया है। अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता आर. अशोक आधी-अधूरी जानकारी लेकर अनावश्यक भ्रम पैदा कर रहे हैं।

एक विपक्षी नेता के रूप में, किसी को तथ्य जानना चाहिए और बोलना चाहिए। 108 की समस्या भाजपा सरकार के समय शुरू हुई। कांग्रेस सरकार आने के बाद विभाग एजेंसी और ड्राइवरों के बीच मध्यस्थता कर समस्या का समाधान कर रहा है। यह सच है कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान 108 व्यवस्था में कुछ खामियां थीं। 108 कर्मचारियों के लिए न केवल न्यूनतम वेतन लागू किया गया बल्कि सरकार की अनुमति के बिना वेतन में 45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। अब 108 कर्मचारी 45 फीसदी वेतन वृद्धि में कटौती न करने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार नियमानुसार न्यूनतम वेतन देने के लिए बाध्य है और उसी के अनुरूप अनुदान भी देती रही है। प्रत्येक एंबुलेंस चालक को 35 हजार से अधिक का वेतन मिल रहा है। इसके अलावा कर्मचारियों ने बेसिक सैलरी में 45 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की है और मौजूदा हालात में गैरकानूनी तरीके से यह कदम उठाना संभव नहीं है। सरकार उचित न्यूनतम वेतन दे रही है और सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

Published on:
15 Nov 2024 06:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर