महाशिवरात्रि के अवसर पर सीरवी समाज ट्रस्ट सुकंदकट्टे, बेंगलूरु पश्चिम के तत्वावधान और धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के सान्निध्य में मागड़ी रोड के तावरेकेरे स्थित आईजी वाटिका में अस्थाई तस्वीर, अखंड ज्योति एवं पाट की स्थापना की गई। माता की झांकी के साथ वरघोड़ा निकाला गया। गेर मंडल के कलाकारों ने गेर नृत्य की प्रस्तुति […]
महाशिवरात्रि के अवसर पर सीरवी समाज ट्रस्ट सुकंदकट्टे, बेंगलूरु पश्चिम के तत्वावधान और धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के सान्निध्य में मागड़ी रोड के तावरेकेरे स्थित आईजी वाटिका में अस्थाई तस्वीर, अखंड ज्योति एवं पाट की स्थापना की गई। माता की झांकी के साथ वरघोड़ा निकाला गया। गेर मंडल के कलाकारों ने गेर नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं। वरघोड़ा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस आईजी वाटिका पहुंचकर धार्मिक महोत्सव में परिवर्तित हो गया। धर्मगुरु दीवान ने आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व आरती की। सामूहिक गायन किया गया।
बाद में धर्मगुरु दीवान ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की जड़ हरी होती है। हर शहर में समाज भवन व मंदिर होना अति आवश्यक है। धर्म से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है। जो धर्म की रक्षा करेगा, धर्म उसकी रक्षा करेगा। राजस्थान से आए भजन गायकों ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी। सुंकदकट्टे में प्रस्तावित आईमाता मंदिर व समाज भवन निर्माण कार्य के लिए बोलियां भी बोली गई। जिसमें समाज लोगों ने बढ़चढ़कर कर भाग लिया। लाभार्थियों व अतिथियों का सम्मान किया गया।सचिव अशोक परिहार ने कहा कि समाज भवन बनने से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को रहने की सुविधा मिल सकेगी। संस्था के अध्यक्ष इंदरलाल सोलंकी ने स्वागत किया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष देवाराम गहलोत, कर्नाटक महासभा के सचिव अमरचंद सानपुरा, बलेपेट वडेर के अध्यक्ष हरीराम गहलोत, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहार, टी. दासरहल्ली वडेर के अध्यक्ष धर्मीचंद सोलंकी, केंगेरी वडेर के सचिव सुरेश सीरवी, लग्गेरे वडेर के अध्यक्ष बाबूलाल चोयल, सचिव चेनाराम चोयल, तुमकूरु वडेर के जोगाराम सेप्टा, महालक्ष्मी लेआउट वडेर के अध्यक्ष प्रतापराम गहलोत आदि मौजूद थे।