Banswara Crime : बांसवाड़ा के ठीकरिया/नवागांव सदर थाना क्षेत्र के ओधारजी का पाड़ला गांव में रविवार सुबह एक घर में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। गांव में हत्या या आत्महत्या को लेकर संदेह गहराया गया है। पुलिस फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है।
Banswara Crime : बांसवाड़ा के ठीकरिया/नवागांव सदर थाना क्षेत्र के ओधारजी का पाड़ला गांव में रविवार सुबह एक घर में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान सूरज कटारा (35 वर्ष) और उसकी पत्नी सुगना कटारा (32 वर्ष) के रूप में हुई है। एक ही परिवार में एक साथ दो मौतें होने से माहौल गमगीन हो गया, वहीं मौत के कारणों को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
घटना का पता सुबह करीब सात बजे चला, जब परिजनों को घर के कमरे में सुगना का शव खाट पर मृत अवस्था में मिला, जबकि पास ही सूरज फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर सदर थानाधिकारी बुधराम विश्नोई मौके पर जाप्ते के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि सुगना ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसे देखकर सूरज ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, यह केवल एकपक्षीय जानकारी है, जो परिजनों ने पुलिस को बताई।
सागवाड़िया से मौके पर पहुंचे मृतका सुगना के पीहर पक्ष ने हत्या की आशंका जताई। उसके पिता कचरा खराड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सूरज के बड़े भाई हीरा और अन्य परिजनों के साथ जमीन की बिक्री के बाद हुए पैसों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुगना के भाई बलवंत ने आरोप लगाया कि इसी विवाद में सूरज को जबरन फंदे से लटकाया गया और सुगना की गला या मुंह दबाकर हत्या की गई।
पुलिस सूरज की मौत प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, जबकि सुगना की मौत को लेकर संदेह है। क्योंकि उसके मुंह से खून निकल रहा था। दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
थानाधिकारी बुधराम विश्नोई ने बताया कि परिजनों के आरोपों और परिस्थितियों को देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।