Rajasthan News : बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र के ठुम्मठ गांव की जनता ने लिया बड़ा फैसला। अगर गांव में ये 2 काम हुए तो देना होगा एक लाख जुर्माना।
Rajasthan News : कुशलगढ़ क्षेत्र के ठुम्मठ गांव के निवासियों और पंचों की बैठक में लिया बड़ा फैसला। गांव में डीजे बजाने और सामाजिक कार्यक्रम में शराब परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरपंच कमिल कटारा ने बताया कि सर्वानुमति से हुए निर्णय में पूरे गांव में डीजे बजाने अथवा मंगवाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई गई है।
सरपंच कमिल कटारा ने आगे बताया कि इसी प्रकार गांव में कहीं भी सामाजिक कार्यक्रम में शराब परोसने, पिलाने पर भी पाबन्दी लगाई गई है। उल्लंघन पर एक लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।
सरपंच कमिल कटारा कहा जुर्माना राशि गांव की समिति खाते में जमा होगा, जिससे विकास कार्य में खर्च किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य निर्णय किए गए।
बैठक में सरपंच कमल भाई कटारा, समाज सेवी मानसिगं, वरहिंग, मैगजी, भगा, संतोष कटारा, शरण सिंह कटारा, राजेश कटारा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।