बांसवाड़ा

बीएपी की जीत इसलिए, क्योंकि यहां अमरीका—कनाडा की तर्ज पर प्रत्याशी चयन का मजबूत इंटरनल कॉकस सिस्टम

बीएपी के बढ़ते विजयी रथ की गड़गड़ाहट से बीजेपी-कांग्रेस परेशान, दक्षिण राजस्थान के जनजाति बहुल इलाकों में इस पार्टी के वर्ष 2021 से लागू प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में ग्राम एकीकरण समिति के लोग तीन स्तर पर मतदान से तय करते हैं अंतिम उम्मीदवार

3 min read
A diverse group of people holding yes no signs, a voting concept

जितेन्द्र पालीवाल

दक्षिण राजस्थान के क्षेत्रीय दल भारत ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के अस्तबल से निकले भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सियासी घोड़े को भाजपा-कांग्रेस नहीं रोक पा रहे। उपचुनाव में चौरासी सीट पर बीएपी ने घटे अंतर के बावजूद अपना कब्जा बरकरार रखा ही, सलूंबर सीट पर भाजपा को जीत के लिए भी नाकों चने चबवा दिए।
हालांकि चौरासी में भाजपा ने 2023 का वोट शेयर 20.17 से बढ़ाकर 34.18 कर लिया, लेकिन बीएपी का घटा सिर्फ 7 फीसदी। बीएपी की सफलता के पीछे पार्टी का अंदरूनी मजबूत इलेक्टोरल कॉकस सिस्टम है। यहां वार्डपंच से लेकर सांसद तक की उम्मीदवारी से पहले दावेदार को अपनी ही पार्टी में मतदान प्रक्रिया के जरिये योग्यता साबित करनी होती है। तीन स्तर पर मतदान से तय होता है कि सरपंच, विधायक या सांसद का चुनाव कौन लड़ेगा। ऐसा सिस्टम अमरीका, कनाडा सहित कई देशों में है। बीएपी पार्टी जनजातीय इलाकों में अपना दबदबा लगातार बढ़ा रही है। पार्टी के अब पांच विधायक (4 राजस्थान, 1 मध्यप्रदेश में) और एक सांसद (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) हैं। पार्टी पदाधिकारी बताते हैं कि तीन स्तर पर मतदान के बाद उम्मीदवार चुना जाता है। वार्डपंच व सरपंच चुनाव में पार्टी समर्थित, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पार्षद, पालिकाध्यक्ष, विधायक व सांसद के चुनाव तक में भी समान प्रक्रिया अपनाई जाती है।

वीसीसी में समानांतर होती वोटिंग
गांव-गांव में ग्राम एकीकरण समितियां (वीसीसी) गठित हैं, जो मतप्रतिनिधि चुनती हैं। हरेक गांव से लोग मिलकर प्रत्याशी के 15 से 25 तक नाम तय करते हैं। यह प्रक्रिया सभी वीसीसी में सामानांतर चलती है।

यूं समझें एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को
पहला मतदान :
हरेक वीसीसी में मतप्रतिनिधि 15-25 लोगों के नाम चयनित कर पैनल बनाते हैं, 2000 से ज्यादा लोग वोट करते हैं
द्वितीय चरण : तीन दावेदारों का पैनल चुनने करीब 1000 मतप्रतिनिधि करते हैं मतदान
तृतीय चरण : आखिरी प्रत्याशी चुनने हरेक वीसीसी से एक प्रतिनिधि, पार्टी के मंडल, ब्लॉक, जिला व राज्य कमेटी के पदाधिकारी और 14 शाखाओं के प्रतिनिधि होते शामिल।
यह भी खास : प्रथम मतदान कर चुका प्रतिनिधि बाकी चरण के मतदान में शामिल नहीं होता। वीसीसी के स्तर पर तय होते हैं मतप्रतिनिधि। कहीं आम सहमति होने पर नहीं होता मतदान।

चयन का यह आधार

  1. अधिकतम लोगों की पसंद
  2. अच्छा वक्ता हो
  3. सामाजिक व सांस्कृतिक जानकारी हो
  4. समाज में अच्छा काम किया

यहां है संगठनात्मक ढांचा
बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, चित्तौडगढ़़, राजसमंद व सलूम्बर। मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी।

यह भी जानें

  • पार्टी की श्रमिक, महिला, बेरोजगार, किसान, मुक्ति मोर्चा, विद्यार्थी मोर्चा, व्यापारी, भक्तमेट कोटवाल सहित 14 शाखाओं की भी भूमिका मतदान में।
  • पार्टी का मुख्यालय डूंगरपुर में है, जहां 300 से अधिक वीसीसी कार्यरत हैं
  • हरेक स्तर पर मतदान के लिए वोटर लिस्ट, मतदान व प्रत्याशी चयन की पूरी प्रक्रिया का लिखित रिकॉर्ड रहता है।
  • हर विधानसभा में उम्मीदवार चयन के लिए पांच सदस्यीय निर्वाचन टीम पूरी प्रक्रिया की निगरानी करती है।
  • वर्ष 2021 में पार्टी के संविधान निर्माण के साथ ही तय हुई थी चुनावी प्रक्रिया

इन देशों में ऐसा सिस्टम
संयुक्त राज्य अमरीका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन, अर्जेंटीना

सत्ता में ही नहीं, हमने पार्टी में भी लोकतंत्रात्मक व्यवस्था मजबूत करने के मकसद से यह तय किया। ‘जनता की, जनता के लिए, जनता द्वारा’ की व्यवस्थात्मक सोच से वास्तविक लोकप्रिय उम्मीदवार को सामने लाना चाहते हैं। सब लोग निस्वार्थ भाव से इसमें हिस्सा लेते हैं।
मोहनलाल रोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत आदिवासी पार्टी

1. विधानसभा चुनाव वोट शेयर (2018 बनाम 2023)

सीट2023 वोट शेयर (%)2018 वोट शेयर (%)
आसपुर46.731.84
चौरासी53.9238.22
धरियावद37.672.27
सलूम्बर24.23नहीं लड़ा
डूंगरपुर25.957.98
सागवाड़ा30.6533.59

2. बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर वोट शेयर

वर्षवोट शेयर (%)
201917.42 (बीटीपी)
202450.15 (बीएपी)

3. उपचुनाव व पिछले चुनाव में वोट शेयर का अंतर

सीट2024 वोट शेयर (%)2023 वोट शेयर (%)
सलूम्बर41.0624.23
चौरासी46.8953.92


Updated on:
24 Nov 2024 07:29 am
Published on:
24 Nov 2024 01:09 am
Also Read
View All

अगली खबर