बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा क्षेत्र के खरगचिया बस्सी गांव में एक लोमड़ी ने एक नौ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया।
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा क्षेत्र के खरगचिया बस्सी गांव में एक लोमड़ी ने एक नौ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के चेहरे के निचले हिस्से में गंभीर जख्म हुए हैं, जबकि उसके चाचा के बाएं हाथ की छोटी अंगुली पर गंभीर चोट आई है। परिजन मामला सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे का बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि नौ वर्षीय गोपीलाल पुत्र जीवन लाल वसुनिया कमरे में सो रहा था। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला पाकर लोमड़ी कमरे में घुस गई और गोपीलाल पर हमला कर दिया। घर के अन्य परिजन सुबह के नित्य कामों में व्यस्त थे।
पड़ोसी युवक मेघनाथ ने बताया कि लोमड़ी ने गोपीलाल की मां गावरा की जांघ, युवक छोटूराम की अंगुली, बुजुर्ग दंपती हरीना उसकी पत्नी हमली के चेहरे पर हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण सभी घायलों को कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुजुर्ग हरीना उसकी पत्नी हमली को उपचार के बाद घर भेज दिया। लेकिन घायल बच्चे गोपीलाल, घायल छोटूराम और गावरा को महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया।
उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि घायल युवक की अंगुली पर गंभीर चोट आई। स्थिति यह है कि 99 फीसदी तक अंगुली खत्म हो गई है। अंगुली में फ्रैक्चर के साथ अंदरुनी हिस्से पर भी गहरा जख्म। वहीं, बच्चे के ढोडी के निचले हिस्से में और चेहरे पर गंभीर जख्म हैं।