Good News : राजस्थान में 6 मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) की मंजूरी मिल गई है। बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी। जानें बाकी 5 मेडिकल कॉलेज किस जिले में चलेंगे।
Good News : राजस्थान में 6 मेडिकल कॉलेज में दाखिले और पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान में 6 मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) की मंजूरी मिल गई है। बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सक्षम स्तर की अप्रूवल जारी कर दी है। लिहाजा सत्र 2024-25 के लिए दाखिले और पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। एनएमसी ने राजस्थान में छह मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा,सवाईमाधोपुर, नागौर, झुंझुनूं, बारां, कोटा सहित पांच और देशभर के 113 संस्थानों के लिए अप्रूवल दे दी है।
राजस्थान में बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज भवन का 325 करोड़ रुपए की लागत से साईं मंदिर के निकट निर्माण चल रहा है। पहले चरण का निर्माण कार्य खत्म हो चुका है। गर्ल्स एवं ब्वॉयज हॉस्टल और मेस ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं। अब आगामी सितम्बर से शुरू हो सकता है। पहले बैच के दाखिलों के साथ ही कॉलेज में डॉक्टरी की पहले साल की पढ़ाई भी शुरू हो सकती है। बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के लिए एनएमसी की मुहर लगने का इंतजार था। यहां 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
मेडिकल कॉलेज का 30 सितबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया था। इसके बाद एजेंसी एचएससीसी ने पहले फेज में 144 करोड़ के एकेडमिक ब्लॉक और बॉयज-गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरू तो किया, लेकिन सुस्त चाल के चलते जुलाई, 2022 तक दस फीसदी काम भी नहीं हो पाया था। लगातार मॉनिटरिंग के चलते कार्ययोजना ने गति बढ़ी। अब जल्द ही कॉलेज का संचालन शुरू होने की उमीद जागी है।
यह भी पढ़ें -