Rajasthan Government New Scheme : राजस्थान सरकार की न्यू स्कीम के तहत प्रदेश के पशुपालकों को दुधारू पशु की मौत पर आर्थिक मदद मिलेगी। जानें क्या करना होगा?
Rajasthan Government New Scheme : राजस्थान में पशुपालकों के लिए प्रदेश सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। अब सरकार पशुओं की मौत होने पर पालकों को नुकसान से बचाएगी। प्रदेश सरकार (2024-25 की बजट घोषणा) ने इसे मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना नाम दिया है। इसमें 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं के बीमा करने का लक्ष्य है। एक पशुपालक के एक पशु का बीमा किया जाएगा, जिसके लिए पशुपालक को प्रीमियम देय नहीं होगी। यह पूर्णतया निशुल्क होगी। योजना अनुसार दुधारु पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा का क्लेम मिलेगा। योजना के तहत 5-5 लाख रुपए का दुधारु गाय, भैंस, बकरी एवं भेड़ और एक लाख ऊंटनी का बीमा किया जाएगा। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ .भवानी सिंह राठौड़ ने योजना संबंधित जानकारी जारी की है।
सरकार का मानना है कि अभी दुर्घटना में काल का ग्रास बनने वाले पशुओं को मुआवजा नहीं मिल पाता। इस कारण पशुपालकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है। पशुपालकों को आर्थिक संबल देने के लिए ही मंगला पशु बीमा योजना शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें -
बीमा लाभ सभी पशुपालकों को मिले, इसके लिए सभी जनाधार कार्डधारक पशुपालक बीमा में आवेदन कर सकेंगे। बीमा लाभ के लिए बीमा विभाग एक सॉटवेयर तैयार करेगा, जिसमें आवेदन मंगवाए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीमा के लिए पशुपालक लॉटरी प्रक्रिया से चुने जाएंगे।
यह भी पढ़ें -