बांसवाड़ा

Rajasthan Crime : 30 साल से लापता व्यक्ति का बनाया फर्जी आधार कार्ड, बेच दी जमीन, परिजन परेशान

Rajasthan Crime : बांसवाड़ा में 30 साल पहले लापता हुए व्यक्ति का आधार कार्ड तैयार कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Crime : बांसवाड़ा में 30 साल पहले लापता हुए व्यक्ति का आधार कार्ड तैयार कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है। इसके लिए लापता व्यक्ति के नाम के एक अन्य व्यक्ति को तैयार कर उसके आधार कार्ड में बदलाव कराया गया। इसके बाद करीब 1 एक बीघा जमीन का बेचान कर दिया गया।

चाचा के नाम का फर्जी आधार कार्ड बना जमीन बेच दी

रिपोर्ट में पीड़ित व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पैतृक जमीन के दो हिस्सेदार थे। एक उसके पिता दूसरे उसके चाचा। पीड़ित के चाचा करीब 30 से लापता हैं। आरोपियों ने चाचा के नाम का फर्जी आधार कार्ड बना कर जमीन बेच दी।

रिपोर्ट दर्ज कराई गई

सदर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में तलवाड़ा के यादव मोहल्ला निवासी विजय यादव पुत्र अलका यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर खाटवाड़ा तलवाड़ा निवासी रामा पुत्र कोदर यादव, बांसवाड़ा निवासी दिलीप परिहार पुत्र आशा परिहार, पलोदरा निवासी सुनील निनामा पुत्र देवीलाल निनामा और गारिया टामटिया निवासी बहादुर पुत्र रामजी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। रिपोर्ट में रामा के अलावा तीनों ने गवाह आदि की भूमिका निभाई है।

दलाल की भूमिका पर सबसे बड़ा सवाल

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गारिया टामटिया निवासी बहादुर पुत्र रामजी इसका मास्टर माइंड है। पहले भी कुछ मामलों में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कुछ मामलों में इसे आरोपी भी बनाया गया है।

मूल मालिक नहीं मिल रहा

रिपोर्ट एक दिन पहले ही दर्ज की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसमें एक व्यक्ति की जमीन को बेच दिया गया है जो कि करीब 30 या 40 वर्ष से लापता है। इसके स्थान पर किसी और को बुलाकर आधार अपडेट करा कर रजिस्ट्री कराई गई है। जांच करेंगे तो और भी खुलासा संभव है।
बुद्धाराम विश्नोई, सदर थानाधिकारी

Updated on:
12 Jun 2025 11:45 am
Published on:
12 Jun 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर