Banswara News : पाटन क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर ढाई माह बंधक बनाकर गैंगरेप के बाद आरोपी उसके पिता के घर पर पटक कर चले गए। गंभीर घायल नाबालिग 4 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती रही।
Banswara News : पाटन क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर ढाई माह बंधक बनाकर गैंगरेप के बाद आरोपी उसके पिता के घर पर पटक कर चले गए। गंभीर घायल नाबालिग 4 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती रही। इसके बाद सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अपहरण, बंधक, गैंगरेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि नामजद होने के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़िता के पिता ने बताया कि करीब ढाई माह पहले आरोपी बेटी को उठा कर ले गए थे। 23 मई को सुबह करीब 5 बजे आरोपी बाइक पर आए और गंभीर हालत में बेटी को आंगन में पटक दिया। पीछा किया तो आरोपी राहुल और नरसिंह धक्का देकर भाग गए। बेटी को लेकर कुशलगढ़ अस्पताल गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह करीब 9 बजे मौत हो गई।
रिपोर्ट देने में की आनाकानी: पुलिस
पाटन थानाधिकारी राम स्वरूप ने बताया कि मौत की सूचना सोमवार को ही मिल गई थी। परिजन को बुलाया, पुलिस जवान भी गांव भेजा पर कोई रिपोर्ट देने के लिए तैयार नहीं हुआ। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रिपोर्ट दी है। शाम करीब 5.30 बजे पोस्टमार्टम कराया गया है। रात में करीब 8:30 बजे दाह संस्कार करा दिया है। मामले की जांच कुशलगढ़ डीएसपी के पास है।
जांच पूरी करने के निर्देश
एसएचओ को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित परिवार ने जो रिपोर्ट दी, उसी के अनुसार उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार ने यह नहीं कहा कि हत्या की है, उन्होंने मृतक के शरीर पर घाव होने की बात कही थी।
-हर्षवर्धन अग्रवाल, एसपी