गायक-गीतकार प्रतीक गांधी से संगीत और कॅरियर को लेकर पत्रिका के कमलेश अग्रवाल से खास बात।
गायक-गीतकार प्रतीक गांधी ने अपना नया म्यूजिक वीडियो 'डेजर्ट सोल' जारी किया है। गाने का वीडियो सीन राजस्थान के रेगिस्तान, जैसलमेर में फिल्माई गई है। प्रतीक राजस्थान की पारंपरिक लोक ध्वनियों को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तत्वों के साथ एक साथ लाते हैं। उनको यूरोप म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड मिला। उनका ‘मशहूर बनेगी’ - 2022 में रिलीज हुआ था, जिसे 1 करोड़ (10 मिलियन) लोगों द्वारा सुना गया है। प्रतीक ने संगीत और कॅरियर को लेकर कमलेश अग्रवाल से खास बात की।
Q. जैसलमेर में शूट की खास वजह
A. मैं खुद बांसवाड़ा के तलवाड़ा गांव से हूं। इसी वजह से मेरा राजस्थान से जुड़ाव है। इस 'डेजर्ट सोल' गाने को शूट करने के लिए मेरे पास दो विकल्प थे, भारत में कहीं या भारत से बाहर। मैंने जैसलमेर को चुना ताकि उस जगह की खूबसूरती को दिखा सकें।
Q. गाने में पुनर्जन्म की कहानीके बारे में बताएं
A. गाने में पुनर्जन्म की कहानी है, इसकी प्रेरणा शायद मैं खुद हूं। यह एक प्रक्रिया है, एक आत्मा कई बार जन्म लेती है जब तक उसका उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता। इसे वही लोग समझ सकते हैं, जो इस पर विश्वास करते हैं। कई बार जब हम किसी से बात करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम उससे पहले भी बात कर चुके हैं, भले ही यह पहली बार हो।यह गाना पहली मुलाकात में आने वाली फीलिंग पर आधारित है, हम पहले भी मिल चुके हैं।
Q. आपका संगीत से लगावकब हुआ
A. मैंने बीबीए किया और उसमें अच्छी रैंक आई। फिर मैंने एक साल के लिए ड्रॉप लिया और फिर मैंने साउंड इंजीनियरिंग की। जब मैं अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर रहा था, तो मुझे संगीत से लगाव हो गया। फिर कॉलेज में आने के बाद, संगीत के प्रति मेरा जुनून और बढ़ गया। मैंने 2008 में बांसवाड़ा छोड़ दिया और फिर 2012 तक इंदौर में पढ़ाई की और फिर मैं इंदौर से मुंबई चला गया। वहां माहौल और मुझे संगीत की एक नई परिभाषा मिली।
Q. रियलिटी शो का महत्त्व
A. मुझे लगता है कि रियलिटी शो एक नए संगीतकार के जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं। उसे प्रसिद्धि मिलती है, उसे जनता मिलती है और प्लेटफॉर्म भी मिलता है। जब वह वहां अपना हुनर दिखाता है, तो यह बहुत बड़ी बात होती है। दूसरी बात, आपके चेहरे की अहमियत बढ़ जाती है और यही आज के समय में काम आता है।
Q. यूथ के लिए आपका मैसेज
A. हर चीज में संघर्ष होता है। आपको बस मानसिक रूप से मजबूत होना होता है। मुझे लगता है कि संघर्ष सिर्फ बुनियादी चीजों के लिए होता है जैसे कि पैसे कहां से आएंगे, शाम को क्या खाएंगे। आप इस पर काबू पा लेते हैं और बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं। मैंने अपने संगीत पर अधिक ध्यान दिया और अपनी आंतरिक प्रतिभा को पहचाना। जो भी युवा इस क्षेत्र में आना चाहते हैं पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ आएं। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप जहां हैं वहां से अपनी शुरुआत कर सकते हैं।