रब नवाज जब पिकअप में सफर कर रहा था, तब वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Smuggler Died By Heart Attack: राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस को लंबे समय से जिसकी तलाश थी, वह तस्कर आखिरकार मौत के शिकंजे में आ गया। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का है, जहां एक ड्रग तस्कर रब नवाज की चलते वाहन में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।
गुजरात के झालोद में मंगलवार शाम रब नवाज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उसका साथी आबिद खान पकड़ा गया, लेकिन वह खुद भागने में कामयाब रहा। पुलिस से बचकर उसने बांसवाड़ा की ओर जा रही पिकअप से लिफ्ट ली।
रब नवाज जब पिकअप में सफर कर रहा था, तब वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक ने गाड़ी सीधे थाने पहुंचाई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
रब नवाज राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अखेपुर का रहने वाला था और उस पर गुजरात, एमपी और राजस्थान में ड्रग तस्करी के कई केस दर्ज थे। पुलिस को शक है कि वह एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा था। अब पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।