25 जनवरी 17 से शुरू की इस पहल के तहत समाजजनों को सबसे पहले हवाई मार्ग से यात्रा कराई। इसमें पहले उदयपुर से दिल्ली तक प्लेन से व आगे बस से मथुरा, गोकुल, वृन्दावन एवं आगरा ताजमहल तक यात्रा करवाई।
सरकार स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों को कराई जा रही निशुल्क तीर्थयात्रा के बीच वागड़ में श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज अनूठी पहल कर रहा है। इसके तहत समाज हर वर्ष समाज के 50 वरिष्ठजनों को सामूहिक तीर्थयात्रा करवा रहा है। 2017 से शुरू हुई इस पहल में अब तक करीब 300 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराई जा चुकी है एवं यह सफर अब भी अनवरत जारी है। इस बार समाज के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम की यात्रा पर जाएंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
त्रिमेस वागड़ चौखला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद जोशी पांचवडा, वागड़ चौखला कोषाध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय, रामसौर इकाई अध्यक्ष नरेश त्रिवेदी व धार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी वासुदेव जोशी बताते है कि समाज स्तरीय बुजुर्गों को नि:शुल्क यात्रा की शुरुआत वर्ष 2017 से की गई। प्रति तीर्थयात्रा पर ढाई से सवा तीन लाख रुपए का व्यय होता है। जिसके लिए समाज स्तर से भामाशाहो व समाज के आर्थिक सहयोग से यह कार्य किया जाता है। अब तक समाज द्वारा तीन सौ से ज्यादा तीर्थयात्रियों की यात्रा सकुशल पूरी करवाई है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: कल का अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर
त्रिमेस वागड़ चौखला की कार्यकारिणी बनी हुई है। जिसमें बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले के समाज के 17 गांवों के कार्यकारी अध्यक्ष व कार्यसमिति के पदाधिकारियों के बीच समाज की वार्षिक कार्ययोजनाओं पर चर्चा होती है। इसके बाद में समाज के 17 गांवों में ग्रामीणों की सामूहिक बैठक आयोजित कर गांव स्तर पर नाम चयन किया जाता है।
25 जनवरी 17 से शुरू की इस पहल के तहत समाजजनों को सबसे पहले हवाई मार्ग से यात्रा कराई। इसमें पहले उदयपुर से दिल्ली तक प्लेन से व आगे बस से मथुरा, गोकुल, वृन्दावन एवं आगरा ताजमहल तक यात्रा करवाई। इसके बाद 19 जनवरी 2018 को द्वारका धाम, नागेश्वर ज्योतिलिंग, बेडद्वारका व सोमनाथ ज्योतिर्लिंग तक यात्रा कराई। वर्ष 2020 में ट्रेन मार्ग से जगन्नाथ पुरी धाम, कोणार्क सूर्यमन्दिर व अन्य दर्शनीय स्थलों पर यात्रा कराई। इस बीच कोरोना काल में यात्राएं निरस्त की गई। वहीं इस बार की यात्रा रामेश्वरम की रहेगी।
यात्रा के साथ ही समाज स्तर पर हर वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं समाज स्तर पर 5 बार महारुद्र के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, त्रिमेस उदयपुर सभाग स्तरीय सामाजिक समेलन हुए, पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज के सभी घरों में पौधरोपण के लिए पौधे वितरण, कोरोना काल मे सभी समाजजनों को नि:शुल्क मास्क वितरण सहित स्वास्थ्य जांच के आयोजन हुए।
श्रीत्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला संगठित समाज व प्रगति का प्रतीक है। समाज द्वारा बीते कुछ से वर्षों से विधवा, विदुर, एकल, निशक्तजनों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा करवाई जा रही है। इसमें सभी समाजजनों का समय-समय पर भरपूर साथ, सहयोग व समर्पण मिल रहा है।
- भूपेंद्र पंड्या, अध्यक्ष त्रिमेस वागड़ चौखला
समाजजनों ने बताया कि समाज वर्तमान में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी गांव में पचास लाख की लागत का विशाल कोचिंग सेंटर व छात्रावास का कार्य निर्माणाधीन है। वहीं उदयपुर में भी बालक- बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए पृथक से छात्रावास निर्माण का कार्य प्रस्तावित है।