लू के थपेड़ों से दिन में आवाजाही झुलसाने लगी, तो शहर में तो सड़कों पर सन्नाटा हो गया।
Banswara News : बांसवाड़ा. सूरज आग बरसा रहा है। जिले में पारा उछाल पर है और 44 डिग्री पार जा पहुंचा है। गर्मी की बढ़ती मार से जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित है। इस बीच, लू के थपेड़ों से दिन में आवाजाही झुलसाने लगी, तो शहर में तो सड़कों पर सन्नाटा हो गया। हालांकि इस बीच, बारह से पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली, लेकिन तपन का असर देर शाम तक बना रहा। इसके चलते अमूमन रविवार को छुट्टी के दिन खरीदारी के लिए बाजार का रुख करने वाले लोग घरों में ही कूलर-एसी के सामने डटे रहे।
उधर, देहात में स्थिति ज्यादा विकट दिखी। दोपहर में दानपुर रोड पर गेमन पुल के पास वाहनों का आवागमन थमा रहा। माही कमांड क्षेत्र से अछूते सूखे कटुम्बी, घोड़ी तेजपुर के इलाकों में चिलचिलाती धूप ने कोढ़ में खाज का काम किया। क्षेत्र में आसपास कटुम्बी पंचायत के थालतलाई गांव में न तो आसपास कहीं पानी दिखा, न ही कोई पेड़, जिसकी छांव में राहगीर दो पल का सुकून ले सके। दूसरी ओर, दाहोद रोड से सटे कृषि अनुसंधान केंद्र, बोरवट में भी दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। रात में भी यहां आंकड़ा 29 का रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब आगे तीन-चार तापमान 45-46 डिग्री रहने की संभावना है।
यहां छलांगों से पाया सुकून
इस बीच, शहर के नजदीक कागदी पिकअप वियर से निकल रहे पानी में मोक्षधाम के एनीकट पर थोड़ी चहल-पहल देखी गई। यहां बच्चे पानी में छलांगे लगाकर गर्मी से राहत मिलने पर मस्ती करते दिखे।