उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल में ही आत्महत्या कर लिया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
मंगलवार की सुबह बाराबंकी में 12वीं की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने के नियत से आई छात्रा समय से पहले ही स्कूल पहुंच गई थी। उसने अपने दोस्तों से जो कहा वो चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक मिश्रा की 17 साल की बेटी एक इंटर कॉलेज में कक्षा बारह की छात्रा थी। छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि वह आज छलांग लगाकर जान दे देगी लेकिन बच्चों ने उसे हंसी में ले लिया। लगभग एक घंटे बाद छात्रा स्कूल के ही दूसरी मंजिल छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी।
छत से नीचे कूदी छात्रा को देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल लखनऊ पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। मामले में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि वह अपने कार्यालय के बाहर बैठे थे कि अचानक उनकी नजर दूसरी मंजिल की छत पर खड़ी छात्रा पर पड़ी। उन्होंने माइक से एनाउंस किया कि कौन छात्रा ऊपर है तत्काल नीचे आए। लेकिन वो कूद गई। छात्रा ने इससे पहले भी एक बार जान देने का प्रयास किया था।