बाराबंकी

Barabanki Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने निगलीं दो जिंदगियां, आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़े

Barabanki Road Accident: बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

less than 1 minute read

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में हुआ यह हादसा शनिवार को बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद रोड पर हुआ। इस हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है।

दवा लेने जा रहे थे सभी

हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव, बहराइच निवासी राम प्रताप तिवारी, उनके पुत्र चुनऊ, नाती आनंद, और नाती के दोस्त नीरज दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। एक स्कूल के पास एक गैस सिलिंडर से लदा ट्रक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई।

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राम प्रताप तिवारी और नीरज बाजपेई ने दम तोड़ दिया, जबकि चुनऊ तिवारी और आनंद बाजपेई की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाकर यातायात को बहाल किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है और मामले की जांच जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर