बाराबंकी

छत से आ रही थी अजीब आवाज! चल रहा था धर्मांतरण का खेल, 14 लोग गिरफ्तार 

Barabanki Religion Conversion: बाराबंकी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिन्दू परिषद् की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read

Barabanki Hindu to Christian Religion Conversion: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाने के बांकीपुर गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक मकान के छत पर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां से गुजरते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने अजीब आवाजें सुनी और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

विहिप के कार्यकर्ता ने क्या कहा ? 

सिरौली के विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि हमे सूचना मिली कि बांकीपुर गांव में धर्मान्तरण कराया जा रहा है। जब हम यहां आये तो इस मकान के छत से हालालुइया की आवाजे आ रही थी। मोबाइल में बैटरी नहीं होने के कारण हम अंदर नहीं गए और अन्य सदस्यों को फोन कर बुलाया। मौके पर बजरंग दल भी पंहुचा।

प्रखंड अध्यक्ष ने आगे बताया कि देखने और पूछताछ के बाद पता चला कि यहां सेटलमेंट के तौर पर बर्थडे का काम किया जा रहा है। सामने खड़ी वैगनार जो लखनऊ नंबर है और उसमे क्रिस्चियन का क्रॉस लटका हुआ है। खासकर इनलोगों का काम संडे के दिन किया जाता है और इत्तेफाक से आज संडे है।

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 14 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और अब ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर कितने लोगों का धर्मांतरण कराया जा चूका है। इसके पीछे शामिल लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं, घर के लोगों ऐसे किसी भी बात और मामले से इंकार किया। 

Also Read
View All

अगली खबर