Barabanki News: इंटरसिटी ट्रेन में गार्ड के डिब्बे के नीचे आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
Barabanki News: गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज यानी 9 मई को आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। लोको पायलट और गार्ड ने आग बुझाकर फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
लखनऊ जा रही इंटरसिटी एल्गिन ब्रिज के पास पहुंची तो गाड़ी में नीचे से धुआं उठने की जानकारी हुई। ब्रेक वाइंडिंग के चलते नीचे पहिया के पास आग लग गई थी। आनन-फानन में गार्ड और लोको पायलट ने इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया।
अग्निशमन यंत्र से नीचे पहिया के पास लगी हुई आग को बुझा कर गाड़ी रवाना की गई। ऐसे में 10 बजे की रुकी हुई ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।