Baran News: झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पुलिया पर गायों को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगाए। इससे पीछे आ रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस भिड़ गई और जोरदार भिड़ंत होने से एक बस पलट गई।
Rajasthan Road Accident: आज झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पुलिया पर गायों को बचाने के प्रयास में दो बसों की भिड़ंत हो गई, जिसमें गाय और 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ की ओर से अनुराधा ट्रेवल्स कंपनी की एक बस बारां आ रही थी। इसी दौरान झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पुलिया पर गायों को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगाए। इससे पीछे आ रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस भिड़ गई और जोरदार भिड़ंत होने से एक बस पलट गई, जिसमें सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में गाय की भी मौत हो गई।
देखें वीडियो :-