बारां

पिकअप में भर कर ले जा रहे थे पांच क्विंटल डोडा चूरा, जब्त कर दो तस्करों को पकड़ा

छीपाबड़ौद रोड पर एक पिकअप को रोककर उसमें सवारों से पूछताछ की तो घबरा गए। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसमें 544.050 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा मिला।

less than 1 minute read
Sep 16, 2024
छीपाबड़ौद रोड पर एक पिकअप को रोककर उसमें सवारों से पूछताछ की तो घबरा गए। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसमें 544.050 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा मिला।

बारां. सारथल थाना पुलिस ने रविवार देर रात छीपाबड़ौद रोड पर गश्त नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 544.050 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर दो तस्कर युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त किया है। इसे बूंदी जिले के युवक ले जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि एएसपी राजेश चौधरी के दिशा निर्देशन व छबड़ा उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में सारथल थाना प्रभारी धर्मपाल यादव की टीम ने दौराने नाकाबंदी थाना सारथल के सामने छीपाबड़ौद रोड पर एक पिकअप को रोककर उसमें सवारों से पूछताछ की तो घबरा गए। संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसमें 544.050 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा मिला। इस पर डोडा चूरा व पिकअप को जब्त की गई तथा पिकअप में सवार नरेश कुमार मीणा निवासी रघुनाथपुरा थाना तालेड़ा जिला बूंदी व देवेन्द्र मीणा निवासी निमोदा थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सारथल पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच छीपाबड़ौद थाना प्रभारी कल्याण सिंह को सौंपी गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी यादव के अलावा कारंस्टेबल कमलेश, महेन्द्र, तेजपाल, रमेश केसाराम, अशोक व कन्हैया लाल शामिल थे।

Published on:
16 Sept 2024 11:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर