Baran News:एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में उपाधीक्षक पुलिस प्रेमचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई। इसके तहत मीणा व दोनों वैष्णव को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ACB Action In Baran: एसीबी बारां यूनिट ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक व दो दलालों को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरतार किया है।
एसीबी की बारां इकाई को फरियादी ने इस आशय की शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार महिला अत्याचार पीड़िता को मिलने वाली 1.50 लाख की राशि जारी करने के ऐवज में समाज कल्याण विभाग का कनिष्ठ सहायक अमरदीप मीणा, दलाल भरत वैष्णव, बनवारी लाल वैष्णव के माध्यम से प्रथम किस्त पर 10 एवं दूसरी किस्त पर 10 हजार कुल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में उपाधीक्षक पुलिस प्रेमचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई। इसके तहत मीणा व दोनों वैष्णव को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।