बारां

मध्यप्रदेश के सुसनेर में हादसा, बारां के युवक की मौत

हादसे में दूध वाहन में सवार मनीष (24) पिता खेमङ्क्षसह कुशवाह जिला बारां की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Nov 17, 2024
हादसे में दूध वाहन में सवार मनीष (24) पिता खेमङ्क्षसह कुशवाह जिला बारां की मौके पर ही मौत हो गई।

एनएच 552जी पर टकराए दो वाहन

road accident news : बारां/सुसनेर. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर कस्बे में शनिवार को हुए एक सडक़ हादसे में बारां जिले के युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुसनेर से निकले उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552जी पर शनिवार की सुबह कीटखेडी जोड़ पर ट्रक और दूध वाहन में जोरदार ​भिड़ंत हो गई। हादसे में दूध वाहन में सवार मनीष (24) पिता खेम कुशवाह जिला बारां की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक सवार ओमप्रकाश (21) पिता बिहारीलाल निवासी जिला बूंदी तथा मनीष (30) पिता भंवरलाल कहार घायल हो गए। इन्हें 108 एम्बुलेंस के पैरामेडिकल डॉ. शहजाद खान व पायलेट सिविल अस्पताल सुसनेर लाए। यहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। सुसनेर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
17 Nov 2024 12:08 pm
Published on:
17 Nov 2024 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर