Anta By Election 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को 80.25 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार यहां कुल 2 लाख 28 हजार 264 में से 1 लाख 83 हजार 171 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को 80.25 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार यहां कुल 2 लाख 28 हजार 264 में से 1 लाख 83 हजार 171 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। त्रिकोणीय मुकाबले के चलते उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के धुआंधार प्रचार और पूरी ताकत झोंकने से यह उपचुनाव काफी रोचक और संघर्षपूर्ण रहा। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बारां के पीजी कॉलेज के अंदर मतगणना होगी। नतीजा सुबह 11 बजे तक आ जाएगा। उधर, गांव में विकास कार्य नहीं होने से सांकली गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया।
यहां शाम को कुल 738 मतदाताओं में से सिर्फ एक जने ने वोट डाला। बड़गांव के पास गणेशपुरा में भी विकास कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद, वहां मतदान शुरू हो गया। मांगरोल के पास बालून्दा गांव के मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन करीब आधे घंटे बंद रही, बाद में तकनीशियन ने आकर चालू किया। इस दौरान मतदान रुका रहा।
क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। हालांकि अधिकांश जगह पहले घंटे में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। शहरी, कस्बों के साथ गांवों के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर अच्छी भीड़ देखी गई। महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। बुजुर्गें और दिव्यांग मतदाता ने भी अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचकर वोट डाले। आखिरी समय तक उम्मीदवारों के समर्थक अपने पक्ष में मतदाताओं को बूथ तक लाने में जुटे रहे।
पिछले साल देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुई हिंसा के मद्देनजर इस बार अंता में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। अर्धसैनिक बल, आरएएसी और पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करती रही। संवेदनशील इलाकों और बूथों पर हथियारबंद जवान तैनात थे।