प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्तमान में जिले में अब तक 2847 कृषकों द्वारा 4842 हैक्टयेर क्षेत्र में रबी फसल का बीमा करवाया जा चुका है।
31 तक करा सकेंगे रबी फसल का बीमा, 2847 कृषकों ने 4842 हैक्टयेर का बीमा करवाया
farmer news : बारां. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्तमान में जिले में अब तक 2847 कृषकों द्वारा 4842 हैक्टयेर क्षेत्र में रबी फसल का बीमा करवाया जा चुका है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी द्वारा कृषकों की फसलों का बीमा किया जाना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्तमान में जिले में अब तक 2847 कृषकों ने 4842 हैक्टयेर का बीमा करवा लिया है।
इतनी होगी प्रीमियम
सरसों की कुल बीमित राशि 106098 पर प्रीमियम राशि 1591 होगी। चना की बीमित राशि 102021 पर प्रीमियम राशि 1530 रुपए, गेंहू की बीमित राशि 99260 पर प्रीमियम राशि 1488, धनियां की बीमित राशि 168022 पर प्रीमियम राशि 8401, पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत लहसुन की कुल बीमित राशि 120709 पर प्रीमियम राशि 3621 रुपए, बैंगन की कुल बीमित राशि 90000 पर प्रीमियम राशि 4500 रुपए, आम की बीमित राशि 112000 पर प्रीमियम राशि 5600 रुपए तथा टमाटर की बीमित राशि 76,117 पर प्रीमियम राशि 3805 रुपए। रबी सीजन में 31 दिसम्बर तक बटाईदार व अऋणी किसान भी कॉमन सर्विस सेंटर से फसल बीमा ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चना, सरसों, धनिया व गेहूं की फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। खरीफ 2019 सीजन से ऋणी फसलों के लिए फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक किया गया था। ऐसे में जो ऋणी किसान फसल बीमा नहीं लेना चाहते हैं, वो अपने बैंक में 24 दिसम्बर तक बीमा नहीं लेने का विकल्प चुनकर आवेदन दे सकेंगे। इसी प्रकार ऋणी किसान अगर पूर्व में दर्ज फसल से भिन्न फसल की बुवाई की है या करने वाले है तो 29 दिसम्बर तक बीमित फसल में बदलाव करने की सूचना बैंक को दे सकेंगे। ऐसे ऋणी किसान जिन्हें फसल बीमा लेना है और बीमित फसल में कोई बदलाव नहीं है तो कोई आवेदन नहीं देना है। ऋणी किसान सीएससी केन्द्र पर रबी सीजन की फसल का बीमा करवा सकते हंै। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि व स्व प्रमाणित फसल बुवाई घोषणा पत्र के साथ कृषक के हिस्से का निर्धारित फसल बीमा प्रीमियम जमा करवाना होगा।