Head Constable Died In Accident: एनएच 27 पर कार मार्शल असंतुलित होकर ताथेड के पास वीसी पुलिया के ऊपर बने डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
Rajasthan Road Accident: बारां के फोरलेन हाइवे पर कोटा के समीप गुरुवार दोपहर डिवाइडर से टकराने से जीप सवार बारां निवासी हैड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में कांस्टेबल की पत्नी व बच्चे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि शहर सब्जीमंडी क्षेत्र पुलिस आवासीय कॉलोनी निवासी हैड कांस्टेबल सैफुद्दीन परिवार के साथ जीप से गुरुवार दोपहर कोटा से बारां लौट रहे थे। कैथून थाना क्षेत्र में ताथेड़ के समीप अचानक चालक का संतुलन बिगडऩे से जीप डिवाइडर से टकरा गई। इससे जीप सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद रामभरोस उर्फ पाना प्रजापति (40) निवासी भैरुजी की मूंडली वार्ड नंबर 8 बारां को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उपचार के दौरान हैड कांस्टेबल सैफुद्दीन (55) की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। हादसे में घायल हुए हैड कांस्टेबल के पुत्र मुतसीब आलम उर्फ चिन्टू (20), पुत्री सलीका (15) व पत्नी रफीका (45) को रैफर करने पर कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हैड कांस्टेबल सैफुद्दीन पुलिस विभाग में चालक के पद पर तैनात थे। उनका करीब एक वर्ष पहले शहर के अटरू रोड पर भुल भूलैया चौराहा के समीप ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल हो गए थे। उसके बाद से वह मेडिकल पर चल रहे थे तथा करीब एक सप्ताह पहले ही आमद दे कर ड्यूटी ज्वॉइन की थी। वह लम्बे समय तक कोतवाली में तथा कुछ वर्षों से यातायात शाखा में थे। हादसे की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस महकमे के अधिकारी कर्मचारी भी स्तब्ध है। सूचना पर उनके सवाईमाधोपुर जिले में पैतृक गांव खिरनी और बारां शहर के रिश्तेदार कोटा पहुंच गए थे।
कैथून थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब पौने एक बजे एनएच 27 पर कार मार्शल असंतुलित होकर ताथेड के पास वीसी पुलिया के ऊपर बने डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार सैफुद्दीन पुत्र फहीमुद्दीन व रामभरोस पुत्र गोबरी लाल प्रजापत की मृत्यु हो गई।