2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुला देगा राजस्थान की खुशबू की विदाई का ये वायरल वीडियो, स्टेटस अपलोड करते ही पिता को मिली Ahmedabad Plane Crash की जानकारी

Plane Crash Viral Video: हादसे से पहले बनी खुशबू की विदाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पूरा परिवार खुशबू को रोते हुए विदा कर रहा है और वह भी सबके गले लगकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification

Khushboo Rajpurohit Farewell Video:राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित की शादी 18 जनवरी 2025 को लूणी विधानसभा क्षेत्र के खाराबेरा पुरोहितान निवासी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के बेटे विपुल सिंह से हुई थी। विपुल सिंह लंदन में चिकित्सा विभाग में कार्यरत हैं। शादी के बाद यह खुशबू की पहली विदेश यात्रा थी, वह पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी। इसी दौरान अहमदाबाद विमान हादसे में उसकी मौत हो गई। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें खुशबू कंवर का नाम भी यात्रियों की सूची में 192 नंबर पर दर्ज था।

हादसे से पहले बनी खुशबू की विदाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पूरा परिवार खुशबू को रोते हुए विदा कर रहा है और वह भी सबके गले लगकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। ससुराल वाले भी रो रहे हैं। खुशबू के ससुर ने कहा कि 'वह हमारा आशीर्वाद लेकर रवाना हुई थी। हादसे का पता होता तो जाने ही नहीं देते।'

पिता ने लगाया था स्टेटस

लंदन जाने से पहले आखिरी बार पिता के साथ एयरपोर्ट पर फोटो खिंचाई थी किसे पता था कि वह फोटो आखिरी बन जाएगी। पिता ने भी सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर लिखा था 'आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन।' इसका स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी

परिवार के थानसिंह डोली ने बताया कि खुशबू बीकॉम पास थी और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जो परिजन बेटी के लंदन पहुंचने की राह देख रहे थे, वे अब उसका चेहरा अंतिम बार देखने के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में कोटा के छात्र की चमत्कारिक ढंग से बच गई जान, पांच दोस्तों की मौत