बारां

खुशखबर : बारां मेडिकल कॉलेज शुरू, पहले बैच में तैयार होंगे 78 भावी डॉक्टर

कॉलेज में 100 सीटों में 15 केन्द्र, 33 स्टेट, 33 मैनेजमेंट कोटे की तथा 15 सीट एनआरआई कोटे की स्वीकृत

2 min read
Oct 15, 2024
कॉलेज में 100 सीटों में 15 केन्द्र, 33 स्टेट, 33 मैनेजमेंट कोटे की तथा 15 सीट एनआरआई कोटे की स्वीकृत

100 सीटें हैं स्वीकृत, एनआरआई कोटे की 15 फीसदी खाली

बारां. केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश के अन्य जिलों के साथ बारां जिले में भी 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज में 78 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। एनआरआई कोटे की 15 फीसदी सीटों पर प्रवेश होना है। सोमवार को पहले दिन ओरियंटेशन प्रोग्राम हुआ। समारोह में विद्यार्थियों को व्हाइट कोट सेरेमनी व मेडिकल ऑथ की शपथ दिलाई गई। इससे पहले जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बारां मेडिकल कॉलेज में पूजा अर्चना कर पहले सत्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही 15 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स की शुरूआत हो गई।

कॉलेज परिसर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 78 विद्यार्थियों व अभिभावकों का स्वागत किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को व्हाइट कोट सेरेमनी व मेडिकल ऑथ दिलाई गई। जिला कलक्टर तोमर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन का हर तरह से सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त पढ़ाई, आवास और भोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर भवन की व्यवस्था व शैक्षणिक कक्षों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, कॉलेज अधीक्षक डॉ. नीरज शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सीपी मीणा ने भी विचार प्रकट किए।

इस तरह स्टेट कोटे में बढ़ेगी 400 सीट

प्रिसिपल डॉ. सीपी मीणा व अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही काउंसलिंग का तीसरा चरण होगा। इसमें खाली रही एनआरआई कोटे की सीटे भी भरने की पूरी उम्मीद है। कॉलेज में 100 सीटों में 15 केन्द्र, 33 स्टेट, 33 मैनेजमेंट कोटे की तथा 15 सीट एनआरआई कोटे की स्वीकृत है। उच्च स्तर से मिली जानकारी के अनुसार एनआरआई कोटे में कई मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन नहीं मिले है। इससे सरकार की ओर से इस कोटे को स्टेट मैनेजमेंट कोटे में बदला जा रहा है। इससे प्रदेश में करीब 400 सीटें और मिल जाएंगी। इससे प्रदेश के मेडिकल छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। सरकार को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

Published on:
15 Oct 2024 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर