बारां

पहले समझाइश कर देंगे नोटिस, उसके बाद काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन

एक मार्च से बकायादार के घर-घर दस्तक दी जाएगी। फिलहाल पहले चरण में विद्युत निगम के अधिकारियों का समझाइश कर उपभाक्ता की जेब ढीली कराने का प्रयास है।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025
एक मार्च से बकायादार के घर-घर दस्तक दी जाएगी। फिलहाल पहले चरण में विद्युत निगम के अधिकारियों का समझाइश कर उपभाक्ता की जेब ढीली कराने का प्रयास है।

बारां. वित्तीय वर्ष की समाप्ति की तिथि नजदीक आने के साथ ही विद्युत वितरण निगम की ओर से बकायादारों को टटोलना शुरू कर दिया है। एक मार्च से बकायादार के घर-घर दस्तक दी जाएगी। फिलहाल पहले चरण में विद्युत निगम के अधिकारियों का समझाइश कर उपभाक्ता की जेब ढीली कराने का प्रयास है। सहजता से बात नहीं बनती है तो नोटिस दिए जाएंगे और उसके बाद विद्युत कनेक्शन काटने तथा अवैध ट्रांसफाम्ररों को जब्त करने की कार्रवाई को तेज किया जाएगा। इस दौरान पहले से कटे हुए कनेक्शनों की भी जांच की जाएगी।

बकाया राशि की शत प्रतिशत वसूली पर जोर

जिले में सरकारी कार्यालयों व कृषि उपभोक्ताओं पर विद्युत वितरण निगम की सबसे अधिक राशि बकाया चल रही है। घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर भी बड़ी राशि बकाया चल रही है। यह वसूली करना विद्युत निगम अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है। उच्च स्तर से शत-प्रतिशत वसूली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उपभोक्ताओं की ओर से उदासीनता बरती जा रही है।

एईएन और जेईएन को भी दे दिया टारगेट

निगम अधिकारियों का कहना है कि बकाया वसूली के लिए सभी अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता ओर कनिष्ठ अभियंताओं को भी टारगेट दिया जाएगा। टारगेट पूरा नहीं करने पर सम्बंधीत अभियंताओं को भी नोटिस दिया जाएगा। टारगेट शत प्रतिशत जमा कराने के लिए सहायक अभियंता कार्यालय स्तर पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है।

जिले में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर करोड़ों की राशि बकाया है। डिस्कॉम स्तर से शत-प्रतिशत वसूली करने के सख्त निर्देश है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए पहले समझाइश, नोटिस उसके बाद कनेक्शन काटने और ट्रांसफार्मर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं को परेशानी से बचने के लिए बकाया जमा कराना चाहिए।

एनएम बिलोटिया, अधीक्षण अभियंता, जविविनि

Published on:
28 Feb 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर