12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: ड्राइवर ने शराब पीकर जेब में रखी बोतल, पलटते-पलटते बची रोडवेज बस, फिर जो हुआ देखने लगे सब लोग

Baran News: बारां जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब नाहरगढ़ से रवाना हुई रोडवेज बस मोड़ पर पलटते-पलटते बची। यात्रियों को चालक पर शराब पीकर बस चलाने का शक हुआ और हंगामा हो गया।

2 min read
Google source verification
Roadways Bus Driver

नशे में धुत चालक की फोटो: पत्रिका

Roadways Bus Driver Drunk Alcohol: नाहरगढ़ कस्बे से बारां रोडवेज डिपो के लिए गुरुवार सुबह 9:15 बजे रवाना हुई रोडवेज बस में उस समय हड़कंप मच गया, जब कृषि उपज मंडी के आगे मोड़ पर बस पलटते-पलटते बची। यात्रियों को चालक के नशे में बस चलाने का संदेह हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक का अस्पताल में मेडिकल करवाया। नशे की पुष्टि होने पर चालक को हिरासत में ले लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको जमानत दे दी गई।

चालक से की मारपीट

जानकारी के अनुसार बस का संचालन हरिराम पुत्र छीतरलाल, जाति खारोला, निवासी टोडा रायसिंह जिला टोंक द्वारा किया जा रहा था। यात्रियों ने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी, इसके कारण बस को घूम के पास रुकवाया गया और तुरंत नाहरगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया गया। कई यात्रियों ने बस चालक के साथ मारपीट भी कर दी। जिससे हंगामा बढ़ गया आसपास मौजूद सभी लोग देखने लगे। जिसके बाद यात्री द्वारा पुलिस थाना नाहरगढ़ में सूचना की गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही थानाधिकारी नाहरगढ़ कमल सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। तलाश करने पर बस चालक की जेब से शराब की बोतल भी बरामद की गई। इसके बाद पुलिस चालक हरिराम को अस्पताल ले गई और मेडिकल परीक्षण करवाया।

मेडिकल में नशे की पुष्टि होने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बस को सुरक्षित रूप से परिचालक के साथ बारां डिपो के लिए रवाना कर दिया गया। उसके बाद यात्रियों को बारां से कोटा जाने के लिए दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने कहा कि नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

परिचालक हरिराम को किशनगंज न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से उसकी
फिलहाल जमानत हो गई है।

कमल सिंह, थाना निरीक्षक, नाहरगढ़


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग