शहर के चौमुखा बाजार क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर के शिखर कलश के क्षतिग्रस्त होने के मामले में पुलिस जांच के तहत गुरुवार को कोटा से आई एफएसएल टीम ने निरिक्षण कर जांच की तथा फोटोग्राफी समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की।
गणेश मंदिर के शिखर कलश के क्षतिग्रस्त होने का मामला
बारां. शहर के चौमुखा बाजार क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर के शिखर कलश के क्षतिग्रस्त होने के मामले में पुलिस जांच के तहत गुरुवार को कोटा से आई एफएसएल टीम ने निरिक्षण कर जांच की तथा फोटोग्राफी समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की।
शहर कोतवाली के सीआई रामबिलास मीना ने बताया कि गणेश मंदिर के शिखर कलश के क्षतिग्रस्त होने के मामले में गुरुवार को कोटा से एफएसएल टीम पहुंची थी। जिसने विभिन्न बिन्दुओं पर जांच को केन्द्रित करते हुए फोटोग्राफी की। वही दूसरी ओर घटना को लेकर जांच अधिकारी एसआई छोटूलाल ने मौका नक्शा बनाकर आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सम्पूर्ण घटना की जांच पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम कर रही है। वहीं डीएसटी टीम अपने स्तर पर मामले में छानबीन में जुटी हुई है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने जांच टीम को विशेष दिशा निर्देश देते हुए अब तक की जांच स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
नहीं हंै सीसीटीवी कैमरे
शहर के बाजारों में अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरे नही होने के कारण इन क्षेत्र की गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर नहीं रह पाती है। अन्दरुनी चौमुखा बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, इन्द्रा मार्केट तथा श्रीजी चौक क्षेत्र में सरकारी तीसरी आंख नहीं है। इसके चलते प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाती है। लेकिन वह कारगर नहीं होती है। यदि सीसीटीवी कैमरा होता तो यह कैसे हुआ, इसका तुरंत ही पता चल जाता।