बारां

गैंग का खेतों पर धावा, गांव में 19 मोटरों से लाखों की केबल चोरी

कस्बाथाना के औगाड गांव में देर रात चोरी की घटना का मामला सामने आया है। औगाड गांव से किसानों की 19 से अधिक मोटरों से केवल चोरी हुई है। दसकी कीमत लाखों में बताई गई हैं।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025
कस्बाथाना के औगाड गांव में देर रात चोरी की घटना का मामला सामने आया है। औगाड गांव से किसानों की 19 से अधिक मोटरों से केवल चोरी हुई है। दसकी कीमत लाखों में बताई गई हैं।

कस्बाथाना . कस्बाथाना के औगाड गांव में देर रात चोरी की घटना का मामला सामने आया है। औगाड गांव से किसानों की 19 से अधिक मोटरों से केवल चोरी हुई है। दसकी कीमत लाखों में बताई गई हैं। किसानों ने थाने जाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया है। मोटर केबल चोरों ने किसानों की नींद हराम कर दी है। चोर निवाला उपलब्ध कराने वाले किसानों के खेतों में ही डाका डालने लगे हैं। यहां के किसानों की खेती निजी बोङ्क्षरग व कुओं पर निर्भर हैं। किसान निजी बोङ्क्षरग करा मोटर पंप से खेत की ङ्क्षसचाई करते हैं। लेकिन चोर मोटर पंप से केबल की चोरी कर खेती को चौपट करन.े में लगे हैं। इससे किसान मायूस हैं। किसान खेत में स्थायी रूप से मोटर पंप लगाने से हिचक रहे हैं। किसान शिवचरण, कन्हैया लाल, कैलाश, ब्रह्मदत्त, बलवीर, दीपक, कल्याण, मुरारी, रामहेत, भरत, ने बताया कि औगाड में 19 से अधिक मोटर की केवल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। सभी के कुओं पर पशुओं व फसल के लिए मोटर डली है। एक किलोमीटर के क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की वारदात की है। ग्रामीणों नें थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि लगातार गश्त की जा रही है। ग्रामीणों की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। यहां चोरों का सक्रिय है। इसमें 10 से 12 की संख्या में सदस्य शामिल हो सकते हैं। खेत से मोटर चुराकर चोर एमपी तरफ जा सकते हैं।

Published on:
25 Apr 2025 12:34 am
Also Read
View All

अगली खबर