बारां

राजस्थान में FREE बिजली का मजा लेना पड़ेगा महंगा, इन ग्राम पंचायत में कनेक्शन काटने का नोटिस

राजस्थान में बिल जमा नहीं कर मुफ्त में बिजली आपूर्ति का आनंद लेने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग सख्त हो गया है।

2 min read
Mar 23, 2025

विद्युत विभाग भंवरगढ़ क्षेत्र में बिल जमा नहीं कर मुफ्त में बिजली आपूर्ति का आनंद लेने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त हो गया है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने शत प्रतिशत राजस्व वसूली का अभियान छेड़ दिया है। गत दो दिनों में दस ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं। पंचायत भंवरगढ़, नाहरगढ़ द्वारा भी पेयजल की बकाया 59 लाख रुपए की राशि में से एक रुपया भी जमा नहीं किया जा रहा है। इनके भी कनेक्शन काटने की विद्युत विभाग तैयारी कर रहा है।

सहायक अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि मार्च माह में राजस्व वसूली के लिए ग्राम खलदा से दो ,आचारपुरा से एक, भंवरगढ़ से एक, बोरदा बोरेन से एक, ग्राम घट्टा से दो, बादीपुरा से एक, ग्राम साजड़ से दो ट्रांसफार्मर उतारे गए। इन पर विभाग की कुल 12 लाख 70 हजार रुपए की राशि बकाया थी।

मीणा ने बताया कि ग्राम आचारपुरा से एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर उतारा गया जिस पर विभाग के 4 लाख 50 हजार रुपए बकाया थे। सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि कस्बा नाहरगढ़ में ग्राम पंचायत की पानी के मोटरों के कनेक्शनों पर भी कुल 40 लाख से भी अधिक राशि बकाया चल रही है पूर्व में बकाया पर एक कनेक्शन कटवाया था किंतु गत 20 तारीख को 5 लाख रुपए जमा करवाने के आश्वासन पर कनेक्शन चालू कर दिया गया किंतु कोई भी राशि ग्राम पंचायत नाहरगढ़ द्वारा जमा नहीं करवाई गई है।

इसी प्रकार सरपंच भंवरगढ़ द्वारा भी 19 लाख से भी अधिक की बकाया राशि में से एक रुपया भी जमा नहीं करवाया गया है। इसके चलते दोनों ग्राम पंचायतों के पेयजल के कनेक्शन किसी भी समय काटे जा सकते है। इधर विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप है।

Published on:
23 Mar 2025 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर